मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने मारी बाजी, एक लाख से अधिक मत से जीत की हासिल

हरिकांत अहलूवालिया ने तोड़ा मिथक, पार्टी के सत्ता में होने पर जीता चुनाव, अभी तक कोई पार्टी सत्ता में रहते हुए नहीं बना सकी थी मेयर

मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया ने मारी बाजी, एक लाख से अधिक मत से जीत की हासिल

फोटो- जीत के बाद महापौर का प्रमाणपत्र लेते हरिकांत अहलूवालिया साथ में सांसद, मंत्री, विधायक

मेरठ, अमृत विचार। निकाय चुनाव का शनिवार को परिणाम घोषित कर दिए। मेरठ में भाजपा के हरिकांत अहलूवालिया 1 लाख 7 हजार 406 वोट से विजयी हुए। यह पहली बार है जब प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार है उसका मेरठ में मेयर बना।

मेरठ में भाजपा ने हरिकांत अहलूवालिया पर दाव खेला। हरिकांत अहलूवालिया 2012 में भी मेयर बन चुके है। सपा ने सरधना विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान पर दांव खेला। अतुल प्रधान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बेहद करीबी है। वहीं, एआईएमआईएम से अनस को टिकट दिया गया। शनिवार को मतगणना शुरू होते ही अनस ने बढ़त बनाई।

परंतु, इसके बाद हरिकांत अहलूवालिया ने तेजी से बढ़त बनाई और लगातार आगे रहे। जबकि, अनस दूसरे नंबर पर रहे। सपा की सीमा प्रधान कहीं भी मुकाबले में नहीं दिखी। माना जा रहा है कि सपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों की नाराजगी का खामियाजा सीमा प्रधान को भुगतना पड़ा।

हरिकांत अहलूवालिया को 235953, अनस को 128547 व सीमा प्रधान को 115964 मत मिले। हरिकांत अहलूवालिया की जीत पर भाजपा पदाधिकारियों में खुशी का माहौल है। मेरठ से दो राज्यमंत्री दिनेश खटीक, डॉ. सोमेंद्र तोमर, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, अमित अग्रवाल, राज्यसभा सांसद कांता कर्दम की साख दांव पर लगी थी। वहीं, पार्षद पदों पर भी भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें- मेरठ में पहले राउंड में उड़ी पतंग, भाजपा दूसरे और सपा तीसरे पायदान पर