हल्द्वानी: नंदी हत्याकांड - रात में नहीं भोर में की गई थी नंदी देवी की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हल्द्वानी: नंदी हत्याकांड - रात में नहीं भोर में की गई थी नंदी देवी की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

हल्द्वानी, अमृत विचार। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने नंदी देवी की हत्या की कहानी को पूरी तरह उलट दिया है। अभी तक माना जा रहा था कि 4 मई की रात नंदी देवी की हत्या की गई, लेकिन अब यह साफ हो चुका है कि 4 मई की रात नहीं बल्कि 5 मई की भोर में नंदी देवी की हत्या की गई और हत्यारा अपने साथ कुछ दस्तावेज ले गया। 
 

हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी नंदी देवी (40) की लाश उन्हीं के बाथरूम में मिली थी। उन्हें कमरे में मारा गया और फिर उन्हीं के दुपट्टे से गला घोंट दिया गया। इसी दुपट्टे को गले में फंसा कर हत्यारा उन्हें बाथरूम तक खींच कर ले गया। हत्यारा, नंदी की दिनचर्या से भली-भांति वाकिफ था।

नंदी देवी रात जल्दी खाना खा लेती थीं और 8 से 9 बजे के बीच सो जाती थीं। सुबह वह 5 से 6 बजे के बीच उठ जाती थीं। नहाने-धोने, पूजा-पाठ के बाद वह सीधा दुकान खोलती थीं। 4 मई की रात भी नंदी ने तय समय पर खाना खा लिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि नंदी के पेट में पड़ा खाना पूरी तरह पच चुका था।

सीधे शब्दों में समझें तो खाने को पचने के लिए कम से कम 7 से 8 घंटे का समय लगता है। ऐसे में अगर 4 मई की रात ही नंदी की हत्या की गई तो खाना उसी हालत में पेट में मिलता, जैसा खाया गया था। हालांकि उनके द्वारा खाया खाना पूरी तरह पच चुका था। इससे यह साफ है कि हत्या भोर में हुई, लेकिन हत्यारा कौन है यह अभी तक रहस्य है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह साफ है कि हत्या सुबह हुई है। घर से कुछ दस्तावेज और नंदी का मोबाइल गायब है। जिनकी लगातार तलाश की जा रही है। एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। 

ताजा समाचार