हल्द्वानी: मिलेट मिशन योजना के तहत किसानों को मिलेगा बीज

हल्द्वानी, अमृत विचार। कृषि विभाग की ओर से मिलेट मिशन योजना के तहत कृषकों को झिंगोरा, रामदाना और मडुवा का बीज दिया जाएगा। कृषि विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए कलस्टर समूह को बीज निर्यात कर चुका है। इसके अंतर्गत कुछ बीजों को मुफ्त में एवं कुछ बीजों को अनुदान के तहत किसान प्राप्त कर सकते है।
जनपद में किसानों को वितरित करने के लिए बीएल-379 प्रजाति का 30 क्विंटल मडुवा का बीज मिला है। इस बीज को पहाड़ी इलाकों के किसानों को मुफ्त में वितरित किया जाएगा। लगभग 750 कृषकों को इस प्रजाति का बीज दिया जाएगा। बीएल-379 एवं बीएल-352 प्रजातियों का 45 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है।
ये बीज 20 फीसदी के अनुदान पर दिया जाएगा। इसी के साथ 2 क्विंटल झिंगोरा और 1 क्विंटल रामदाना का भी बीज दिया जाएगा। इस वक्त जनपद में 1327 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मडुवा 2210 मीट्रिक टन और 255 मीट्रिक टन की पैदावार होती है। इधर मुख्य कृषि अधिकारी विकेश यादव ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में कोटबाग, बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ एवं भीमताल किसानों के लिए यह बीज वितरित किया जा रहा हैं।