हल्द्वानी: मिलेट मिशन योजना के तहत किसानों को मिलेगा बीज

हल्द्वानी: मिलेट मिशन योजना के तहत किसानों को मिलेगा बीज

हल्द्वानी, अमृत विचार। कृषि विभाग की ओर से मिलेट मिशन योजना के तहत कृषकों को झिंगोरा, रामदाना और मडुवा का बीज दिया जाएगा। कृषि विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए कलस्टर समूह को बीज निर्यात कर चुका है। इसके अंतर्गत कुछ बीजों को मुफ्त में एवं कुछ बीजों को अनुदान के तहत किसान प्राप्त कर सकते है।

जनपद में किसानों को वितरित करने के लिए बीएल-379 प्रजाति का 30 क्विंटल मडुवा का बीज मिला है। इस बीज को पहाड़ी इलाकों के किसानों को मुफ्त में वितरित किया जाएगा। लगभग 750 कृषकों को इस प्रजाति का बीज दिया जाएगा। बीएल-379 एवं बीएल-352 प्रजातियों का 45 क्विंटल बीज प्राप्त हुआ है।

ये बीज 20 फीसदी के अनुदान पर दिया जाएगा। इसी के साथ 2 क्विंटल झिंगोरा और 1 क्विंटल रामदाना का भी बीज दिया जाएगा। इस वक्त जनपद में 1327 हेक्टेयर क्षेत्रफल में मडुवा 2210 मीट्रिक टन और 255 मीट्रिक टन की पैदावार होती है। इधर मुख्य कृषि अधिकारी विकेश यादव ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में कोटबाग, बेतालघाट, ओखलकांडा, रामगढ़ एवं भीमताल किसानों के लिए यह बीज वितरित किया जा रहा हैं। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री