मुरादाबाद : डॉक्टर-इंजीनियर और सीए बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं मेधावी, परिजन व गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

सेंट मेरीज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिजल्ट आने के बाद कुछ इस तरह से खुशी मनातीं छात्राएं। साथ ही मेधावी छात्रा सुहानी रस्तोगी, छात्रा तनिष्का जैन, छात्रा माही अग्रवाल और छात्र प्रत्यक्ष का फाइल फोटो।
मुरादाबाद, अमृत विचार। सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। इसमें विभिन्न कालेजों के मेधावी छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाकर कालेज और परिजनों का नाम रोशन किया है। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय परिजन व गुरुजनों को दिया है। परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं से भविष्य की योजनाओं पर बातचीत की तो ज्यादातर छात्र डॉक्टर, इंजीनियर, पुरातत्वविद, सीए, आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं।
एनसीईआरटी की किताबों से की पढ़ाई
शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 की मेधावी छात्रा सुहानी रस्तोगी ने ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम से 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। परिवार में पिता मुकुल रस्तोगी वास्तु शास्त्री हैं। माता मीनल रस्तोगी समेत बड़ा भाई गौरांक्ष रस्तोगी आयरलैंड में पढ़ाई कर रहा है। सुहानी ने बताया कि परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक आने के पीछे कठोर परिश्रम है। उन्होंने टाइम टेबल तय नहीं किया था। लेकिन, रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थी। परिवार और अध्यापकों ने इसके लिए बहुत मदद की है। वहीं सोशल मीडिया की मदद से बहुत सी परेशानियों के जवाब मिले हैं। सुहानी ने इतिहास में 98, अर्थशास्त्र में 100, समाजशास्त्र में 95, गृह विज्ञान में 100 और अंग्रेजी में 100 अंक प्राप्त किए हैं। वह भविष्य में आर्कियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
सीए बनना चाहती हैं तनिष्का जैन
शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा तनिष्का जैन ने परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने व्यापार में 99, अकाउंट 98, अंग्रेजी 99, अर्थशास्त्र 94, गणित में 92 अंक प्राप्त किए हैं। परिवार में पिता गौरव रस्तोगी व्यापार करते हैं। माता रीतू जैन हैं। बताया कि परीक्षा से पहले गणित को लेकर बहुत ज्यादा डर था। प्री बोर्ड में भी अच्छे नंबर नहीं आ थे। लेकिन, रिजल्ट में अंक देखकर मन खुश हो गया। सोशल मीडिया के साथ ट्यूशन अध्यापकों ने बहुत मदद की है। स्कूल में समय-समय पर परीक्षा का आयोजन कराया गया। जिससे पढ़ने में आसानी रही। अभी दिल्ली से बीबीए करना चाहती हूं।
अभी लक्ष्य तय नहीं किया : माही
पीएमएस पब्लिक स्कूल की कक्षा 10 का छात्रा माही अग्रवाल ने 98.8 अंक प्राप्त कर अपनी कामयाबी की शुरुआत की है। उन्होंने गणित में 100, सामाजिक विज्ञान 100, विज्ञान 96, संस्कृत में 99 और अंग्रेजी में 99 अंक प्राप्त किए हैं। परिवार में पिता अंकुर व्यापारी हैं। बताया कि अभी आगे को कोई लक्ष्य तय नहीं किया है। एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से अधिकांश सवाल आए थे। स्कूल में अध्यापकों ने पहले से ही एनसीईआरटी से तैयारी करने के निर्देश दे दिए थे। मेरी युवाओं से अपील है कि कड़ी मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है।
सीए बनकर करुंगा नाम रोशन
पीएमएस पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के कामर्स स्ट्रीम के छात्र प्रत्यक्ष ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। परिवार में पिता कमल कांत, माता कविता और छोटी बहन प्रनिका है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए टाइम टेबल जरूरी नहीं है। बस जब आपको पढ़ने का मन हो, तब मन से ही पढ़े। मेहनत ही सबकुछ है। मेरी कामयाबी के पीछे स्कूल के अध्यापकों समेत माता-पिता का अहम योगदान है। जिन्होंने मुझे हर बार सपोर्ट किया। बिना इनकी मदद के ये संभव नहीं था। वह आगे चलकर सीए बनना चाहता है। बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से आपको अपनी परेशानियों का हल मिल जाता है। इसलिए सोशल मीडिया से पढ़ाई करना भी जरूरी है।
ये भी पढ़ें : CBSE Result: मुरादाबाद में 10वीं और 12वीं में बेटियों ने लहराया परचम