लखीमपुर खीरी: स्वास्थ्य सेवाओं को मिली रफ्तार, जिले को मिलीं 72 एंबुलेंस

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: शासन ने जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई रफ्तार दी है। जनपद में पुरानी और जर्जर हो चुकी 72 एंबुलेंसों को कंडम घोषित कर इनकी जगह नई मुहैया करा दी हैं। डीएम ने मंगलवार को एक एंबुलेंस चालक से इनका उद्घाटन कराकर सीएचसी के लिए रवाना कर दिया। इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी। गर्भवती महिलाओं, गंभीर मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों को अस्पताल पहुंचाने में स्टाफ का आसानी रहेगी।
गर्भवती महिलाओं से लेकर सड़क हादसों में घायल होने से लेकर अन्य रोगों से ग्रसित मरीजों को सरकारी अस्पताल पहुंचाने के लिए जिले में 108 और 102 सेवा की 90 एंबुलेंस संचालित हैं। इन एंबुलेंस से फ्री में घर से अस्पताल पहुंच जाते थे। मगर, इनमें से 72 एंबुलेंस निर्धारित किलोमीटर पूरे करने के साथ बेहद जर्जर हो चुकी थी। जर्जर हो चुकी एंबुलेंस में 102 की 43 और 108 की 29 एम्बुलेंस शामिल थी। शासन ने जर्जर हो चुकी सभी 72 एंबुलेंस की जगह नई एम्बुलेंस मुहैया करा दी हैं, जो आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस हैं।
मंगलवार को डीएम दुर्गा शक्तिनागपाल ने इनका उद्घाटन रमियाबेहड़ सीएचसी की एंबुलेंस के चालक रामदेव सिंह से फीता कटवाकर कराया। डीएम ने कहा कि एंबुलेंस स्टाफ को जरूरतमंदों की सेवा के लिए समय पर एंबुलेंस मुहैया कराने के लिए प्रेरित किया।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह एंबुलेंस गंभीर मरीजों के लिए जीवन रक्षक साबित होंगी। एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में समय ही सबसे बड़ा महत्व होता है। एम्बुलेंस आपात स्थितियों में बेहद अहम भूमिका निभाएंगी। सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि एंबुलेंस से जिले की आपातकालीन चिकित्सा सेवा सशक्त बनेगी। इस दौरान एडीएम संजय कुमार, एंबुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर कैलाश बिष्ट आदि मौजूद रहे।
एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हैं नए वाहन
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि नई एम्बुलेंस जीपीएस सिस्टम, ऑक्सीजन सिलिंडर, प्राथमिक चिकित्सा किट और प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ आदि सुविधाओं से लैस है। इनसे मरीजों को न सिर्फ समय पर इलाज मिलेगा, बल्कि रियल टाइम मॉनिटरिंग द्वारा इनकी लोकेशन और सेवा की गुणवत्ता पर भी नजर रखी जा सकेगी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: पिकअप की टक्कर से ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त, खंभा टूटा...आपूर्ति ठप