CBSE Result: मुरादाबाद में 10वीं और 12वीं में बेटियों ने लहराया परचम

10वीं में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल की कोशा शर्मा को मिले 99.8 प्रतिशत अंक, शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की सुहानी रस्तोगी ने 12वीं में 98.6 प्रतिशत अंक हासिल किए, 10वीं में 4,745 और 12वीं में 3,918 छात्र-छात्राएं थे पंजीकृत

CBSE Result:  मुरादाबाद में 10वीं और 12वीं में बेटियों ने लहराया परचम

कोशा शर्मा, सुहानी रस्तोगी

मुरादाबाद, अमृत विचार। सीबीएसई का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। जिसमें शहर की बेटियों ने बेटों को पछाड़ते हुए परचम लहरा दिया। दसवीं में जहां सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल की कोशा शर्मा ने 99.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं 12वीं में शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की सुहानी रस्तोगी ने 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जिले में 10वीं और 12वीं कक्षा में 8,663 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे।

10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च को संपन्न हुई थीं। जबकि बारहवीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हुईं और पांच अप्रैल को समाप्त हुईं। सिटी समन्वयक व शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शैफाली अग्रवाल ने बताया कि 10 वीं में 4745 और 12 वीं में 3918 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। शिरडी साईं पब्लिक स्कूल की 12वीं की छात्रा सुहानी रस्तोगी ने मानविकी स्ट्रीम से 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

 वहीं सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल से साइंस स्ट्रीम के शिवांश रस्तोगी ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जबकि पीएमएस पब्लिक स्कूल के प्रत्यक्ष गुप्ता ने कॉमर्स स्ट्रीम से 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 10वीं में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल की कोशा शर्मा ने 99.8 प्रतिशत और पीएमएस स्कूल की माही अग्रवाल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। सेंट मेरीज सीनियर सेकेंड्री स्कूल की फातिमा राशिद ने 98.4 प्रतिशत व दिव्यांशी त्यागी ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 

शुक्रवार की दोपहर सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करते हुए छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने भी मिठाई खिलाकर मेधावियों की हौसलाअफजाई की। वैसे भी परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों की कई दिनों से धड़कनें बढ़ी हुई थी। वहीं बुधवार को परीक्षा परिणाम को लेकर सीबीएसई के वायरल फर्जी लेटर ने भी विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को बेचैन कर दिया था। छात्र- छात्राओं ने सफलता का श्रेय गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया है। मेधावी छात्र-छात्राएं डॉक्टर, इंजीनियर व सीए बनकर देश की सेवा करने चाहते हैं तो कोई पुरातत्वविद् और आईएएस बनना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: खाते में वापस लौटी जब ठगी की रकम तो खाताधारकों के खिले चेहरे

ताजा समाचार

इटावा में पत्नी वियोग से परेशान पति फांसी पर झूला: तीन माह पहले बीमारी से महिला का हुआ था निधन
अगर देश आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर का इस्तेमाल कर रहा है तो इसमें गलत क्या है: सुप्रीम कोर्ट
कानपुर में परेड से लालइमली तक गरजा बुलडोजर, नाले के ऊपर बने पक्क निर्माण धराशायी, विरोध करने वालों को पुलिस ने फटकारा
वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा के कायल हुए विक्रम राठौड़, कहा- सचिन तेंदुलकर से करना अनुचित
बुलंदशहर: पाकिस्तान की मरियम ने लगाई सरकर से गुहार, कहा- मुझे मेरे पति के साथ ही रहने दें
मुख्यमंत्री योगी ने देवरिया में किया 501 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास, अखिलेश पर साधा निशाना