अमरोहा : मध्य गंगा नहर में छात्र व वृद्ध के शव मिले, सनसनी

अलीपुरा निवासी रोहित व शिवाला कलां क्षेत्र के गांव भैंसा के महावीर के रूप में हुई दोनों की शिनाख्त

अमरोहा : मध्य गंगा नहर में छात्र व वृद्ध के शव मिले, सनसनी

अमरोहा, अमृत विचार। नौगांवा सादात क्षेत्र में मध्य गंगा नहर में एक ही स्थान पर दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। शवों की शिनाख्त नौगांवा क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी रोहित और बिजनौर के शिवाला कलां क्षेत्र के गांव भैंसा के रहने वाले महावीर सिंह (70) के रूप में हुई। दोनों ही घर से लापता थे। रोहित के परिजनों ने आत्महत्या की आशंका जताई है, जबकि महावीर मानसिक रूप से कमजोर थे। एसपी आदित्य लांग्हे ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। 

 नौगावां सादात क्षेत्र के गांव अलीपुरा में किसान महिराम का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी मिथलेश देवी के अलावा तीन बेटे दीपू, अमित व रोहित हैं। रोहित क्षेत्र के ही गांव गजस्थल में देवी सिंह इंस्टीटूयूट में बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। परिजनों ने बताया कि रोहित सात मई की सुबह गांव निवासी दोस्त अरुण के साथ मुरादाबाद जाने की बात कहकर बाइक लेकर गया था। बाद में पता चला कि दोनों नोएड़ा चले गए। परिजनों ने बताया कि नोएडा में रोहित अरुण से अलग हो गया था। शाम को वह घर पहुंच गया, लेकिन रोहित नहीं आया।

 आठ मई को रोहित पास के गांव जटपुरा निवासी अपने दोस्त मनोज व गांव खंडसाल निवासी रितिक के घर गया था। रोहित काफी देर तक दोनों के पास रूका रहा। उसी दिन रात को नौ बजे रोहित ने परिजनों को कॉल की। उसने कहा कि उसकी बाइक व बैग पुल के पास गंगा नहर के किनारे हैं, उन्हे आकर ले जाओ। परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई तो वे पुल पर पहुंचे। जहां उसका बैग व बाइक मिली। बैग में मोबाइल व दो हजार रुपये थे। लेकिन रोहित का कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार को रोहित का शव मध्य गंगा नहर में मिला। उन्होंने आत्महत्या की आशंका जताई है। 

वहीं महावीर सिंह के परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थे और उनका उपचार चल रहा था। गुरुवार दोपहर वह अचानक घर से चले गए, लेकिन शाम तक नहीं आए। उन्हें काफी तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला तो परिजनों ने शिवाला कलां थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार सुबह उनका शव भी मध्य गंगा नहर में मिला। सूचना के बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचे। एसपी आदित्य लांग्हे ने बताया कि दोनों शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अगर परिजन कोई तहरीर देते हैं, तो रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा : ससुराल जा रहे युवक की हादसे में मौत, बस अड्डे के पास ट्रैक्टर-टिपलर में घुसी बाइक