CBSE Board Result 2023: सीबीएसई के नतीजों में मेधावियों का दिखा दम, कई स्कूलों के छात्रों ने मारी बाजी

अयोध्या/अमृत विचार। सीबीएसई बोर्ड के इंटर और हाईस्कूल के नतीजे शुक्रवार को एक साथ घोषित किए गए। सीबीएसई के इंटर के परिणाम में मेधावियों ने अपना कमाल दिखाया। गत वर्ष के मुकाबले छात्रों ने इस बार अधिक प्रतिशत हासिल किए। इंटर और हाईस्कूल में ए - ग्रेड पाने वालों की संख्या भी दुगुनी रही।
अवध इंटरनेशनल स्कूल आशापुर दर्शननगर में इस वर्ष इंटर की परीक्षा में 168 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत रहा। अदिती पाण्डेय ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं तुलिका तिवारी 96 प्रतिशत पाकर द्वितीय व स्वपनिल यादव 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे। 19 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।
अदिती पाण्डेय, तुलिका तिवारी एवं हर्षवर्धन सिंह ने भूगोल विषय में राजनीति विज्ञान एवं इतिहास में अदिती पाण्डेय, अंग्रेजी में समृद्धि शर्मा, प्रखर चन्द्र श्रीवास्तव एवं शौम्या सिंह तथा रजनीश राज ने शारीरिक शिक्षा में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। संगीत विषय में अंकिता पाण्डेय, स्नेहा वर्मा एवं गुरलीन कौर ने शत्प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
संरक्षक अतुल कुमार सिंह ने स्कूल टापर अदिति पांडेय को मिष्ठान्न खिला कर आशीर्वाद दिया। निदेशिका कविता सिंह, अध्यक्ष शान्तनु सिंह, अस्मिता सिह एवं प्रधानाचार्य विष्णु कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई दी।
उदया का शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई इंटर परीक्षा में उदया पब्लिक स्कूल के छात्रों का भी शानदार प्रदर्शन रहा। आठ छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 41 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के टाप टेन छात्रों में आदित्य केवलानी ने मैथ्स में 96.6 प्रतिशत अंक पाकर पहली रैंक हासिल की।
वहीं स्वाति गुप्ता ने भी उनके बराबर अंक प्राप्त किए। मानविकी में अंजली ने 96.4, आदित्य राज ने मैथ्स में 96.4, दीपक मनवानी ने कामर्स में 95.4, सुभाष ने मानविकी में 95.4, मैथ्स में सुभाष ने 95.4, मैथ्स में कृष्णनाथ ने 95.2,अनुभव सिंह ने 94.8, देवाशूं यादव ने 94.6 और बायोलॉजी में वंशिका अमित और स्नेहा ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस सफलता पर प्रबंध समिति के चेयरमैन डॉ. चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, प्रबंध निदेशक अपूर्वा त्रिपाठी, प्रिसिंपल जीवेन्द्र सिंह, वाइस प्रिसिंपल निधि सिन्हा व प्रबंध समिति सदस्यों ने सभी को बधाई दी।
कैम्ब्रियन स्कूल ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी द कैम्ब्रियन स्कूल के कक्षा 12वीं के छात्रों का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा। जिसमें श्रेया अरोड़ा सर्वाधिक अंक 97.2 प्राप्त कर अव्वल रहीं। रघुवर दास ने 95.8 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहें। गौरांशी अग्रवाल ने 95.2 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
समृद्वि अग्रवाल तथा दक्ष रस्तोगी ने - 95 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे। सिद्वि सिन्हा ने 94.4 प्रतिशत अंक, सृष्टि कौर ने 94 प्रतिशत, मान्या छापरिया ने 93.4 प्रतिशत व आशी अग्रवाल 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। निदेशिका डॉ सीमू संजय घई ने सराहना की। प्रधानाचार्य जयंत चौधरी तथा उप प्रधानाचार्या कौसर फातिमा ने छात्र और छात्राओं को मिठाई खिलाई।
यह भी पढ़ें:-CBSE Board 12th Result 2023 : Banda की आकांक्षा श्रीवास्तव ने 97.4 प्रतिशत अंक लाकर जिले में किया टॉप