संभल: सोता रहा एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने वाला प्रशिक्षु फार्मासिस्ट

सीएचसी गुन्नौर में अव्यवस्थाओं का बोलबाला, परेशान रहे मरीज

संभल: सोता रहा एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने वाला प्रशिक्षु फार्मासिस्ट

गुन्नौर/बबराला, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं का अभाव है। स्टाफ भी लापरवाह बना हुआ है। गुरुवार को अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाने वाला प्रशिक्षु फार्मासिस्ट सोता रहा। इस दौरान मरीज परेशान होते रहे। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बर्न यूनिट नहीं होने के कारण आग की घटनाओं में जले मरीजों को अलीगढ़ रेफर किया जाता है। मजबूरी में तमाम लोग पीड़ितों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराते हैं। दंत चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, बाल एवं शिशु और महिला रोग विशेषज्ञों की तैनाती नहीं होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं यहां मौजूद सुविधाओं का लाभ दिलाने में कर्मचारी भी लापरवाह हैं।

सीएचसी प्रभारी डा. पवन सिंह का कहना है कि सभी कर्मचारी ठीक से ड्यूटी कर रहे थे। सोने का फोटो किसका और कब का है वह दिखवायेंगे।

यह भी पढ़ें- संभल: टेंट हाउस और घर में लगी भीषण आग, दंपति- बेटी को दीवार काटकर निकाला