CBSE Result Out 2023: जिसका बच्चों को था इंतजार वो घड़ी आगई, सीबीएसई के नतीजे हुए जारी

CBSE Result Out 2023: जिसका बच्चों को था इंतजार वो घड़ी आगई, सीबीएसई के नतीजे हुए जारी

देहरादून, अमृत विचार। सीबीएसई 10-12 वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए है। इस बार पास होने वालों की संख्या 87.33% है। सीबीएसई परीक्षा में बैठने वाले इस बार 38 लाख छात्र-छात्राएं थे जो अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले 10 मई को नतीजे जारी होने की उम्मीद जताई जा रही थी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई रिजल्ट 2023 जारी हो गया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट  cbse.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे छात्र निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर दोनों प्रदान करता है।

 

ताजा समाचार