हल्द्वानी: नंदी हत्याकांड - नंदी को मारने के बाद खुद ताला खोल कर भागा था हत्यारा

एक महिला ने रची थी नंदी की हत्या की साजिश, नंदी के पास थे उस महिला के अहम कागजात

हल्द्वानी: नंदी हत्याकांड - नंदी को मारने के बाद खुद ताला खोल कर भागा था हत्यारा

पुलिस की रडार पर हत्यारा, बस सबूत की जरूरत, नंदी की हत्या करने के बाद जंगल की ओर भागा कातिल

हल्द्वानी, अमृत विचार। नंदी हत्याकांड में पिछले 8 दिन से जिस अज्ञात वांछित हत्यारे की पुलिस तलाश कर रही थी, अब वो पुलिस की रडार पर है। इस हत्याकांड को एक पुरुष ने अंजाम दिया, लेकिन इसकी मास्टरमाइंड एक महिला है। पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे को तैयार है, लेकिन तलाश है तो उस अहम सबूत की जो हत्यारे को जेल पहुंचाएगा। 
 

हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी नंदी देवी की हत्या बीती 4 मई को की गई और अगली दोपहर इसका पता लगा। बेटी का वॉकर लेने पहुंचे नंदी के छोटे दामाद ने उसका शव बाथरूम में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस खुलासे के बेहद करीब है। बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड को एक पुरुष ने अंजाम दिया, लेकिन इसकी मास्टरमाइंड एक महिला है।

इस महिला के कुछ दस्तावेज नंदी के पास थे। महिला को दस्तावेजों की जरूरत थी, लेकिन नंदी दे नहीं रही थी। इससे दोनों के बीच रंजिश हो गई। दस्तावेज हासिल करने के लिए महिला ने नंदी की हत्या का मन बना लिया और उसे एक मोहरा भी मिल गया। ये ऐसा आदमी था, जिसे नंदी की दिनचर्या के बारे में पूरी जानकारी थी।

अमूमन नंदी सुबह 5 बजे उठ जाती थी और 6 बजे तक दुकान खोल देती थी। हत्यारे ने नंदी के उठने का इंतजार किया। सुबह जैसे ही नंदी ने कमरे का दरवाजा खोला और दैनिक कार्य में व्यस्त हो गई।

इसी बीच चहारदीवारी फांद कर हत्यारा घर में दाखिल हो गया। उसने नंदी से दस्तावेज मांगे और जब उसने नहीं दिया तो हत्यारे ने उसे बेरहमी से मार डाला। चूंकि कमरे का दरवाजा नंदी ने खोला था, इसीलिए ताला ठीक ढंग से था। भागने से पहले हत्यारे ने चहारदीवारी में लगे मुख्य द्वार का ताला खुद खोला और उसे दरवाजे पर टांगने या रखने के बजाय वहीं फेंक कर जंगल की ओर फरार हो गया। इसी वजह से हत्यारा सीसीटीवी में भी नजर नहीं आया।    

फूल, पत्ती और पत्थरों में सबूत की तलाश
हत्यारा पुलिस की रडार पर है और उसे सलाखों के पीछे डालने के लिए पुलिस को नंदी के गुम मोबाइल की तलाश है। पुलिस की एक टीम ने गुरुवार सुबह नंदी के घर, पड़ोस के खेत और सामने के जंगल में सर्च अभियान चलाया। नंदी के घर की दीवारों में लगे पत्थरों को हटाकर मोबाइल की तलाश की गई। खेत, झाड़ियों, जंगल के पेड़ से गिरे पत्तों और पत्थरों के नीचे मोबाइल की तलाश की गई, लेकिन मोबाइल नहीं मिला। 

आरोपी महिला के दिल्ली वाले प्रेमी से उलझी कहानी
कहानी ये है कि महिला ने अपने मोहरे से हत्या कराने से पहले अपने दिल्ली वाले प्रेमी को शहर बुलाया। सूत्रों के मुताबिक हत्या से ठीक पहले वह शहर पहुंचा। हत्या कराने वाली महिला ने उसे अपनी परेशानी बताई और प्रेमी से किसी भी सूरत नंदी के घर से दस्तावेज लाने को कहा, लेकिन प्रेमी ने यह काम करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद महिला ने दूसरे व्यक्ति को चुना। प्रेमी अब भी शहर के एक होटल में रुका हुआ है।