गालीबाज दरोगा! प्रयागराज में मकान खाली कराने को लेकर दरोगा ने की गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

गालीबाज दरोगा! प्रयागराज में मकान खाली कराने को लेकर दरोगा ने की गाली-गलौज, ऑडियो वायरल

प्रयागराज/अमृत विचार। अतीक की मां....... गई है, तुमको अभी तक समझ में नहीं आ रहा है। यह डॉयलाग प्रयागराज के एक दरोगा है। जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हांलाकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।  

बताया जा रहा है वायरल ऑडियो गिरीश राय चौकी इंचार्ज अकबरपुर थाना करेली का है। बता दें कि प्रयागराज के करैली निवाड़ी पीड़ित इस्लाम अहमद के छोटे भाई आबिद अहमद पिछले 19 साल से अकबरपुर के ही संबंधित एरिया में एक मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे है। 

जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। वह न्यायालय के द्वारा अपना किराया अदा कर रहे हैं। इस्लाम का आरोप है कि चौकी प्रभारी गिरीश राय लगातार बार-बार फोन करके मुकदमा लिखने और जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं। साथी फोन पर भद्दी भद्दी गालियां दी रहे है। मकान को खाली कराने का दबाव बना रहे है। 

इसके साथ ही इस्लाम अहमद का कहना है कि चौकी प्रभारी को न्यायालय के द्वारा जमा की हुई सारे कागजात दिया जा चुका है। इस्लाम का कहना है कि चौकी प्रभारी ने गुरुवार को फोन पर काफी गाली गलौच की। साथ हीअतीक अहमद के नाम पर गाली देते हुए लगातार धमकाया भी है। पीड़ित ने दरोगा की शिकायत प्रयागराज कमिश्नर से की है।

यह भी पढ़ें:-Allahabad University: इलाहाबाद विश्वविद्यालय की बिल्डिंग में घटिया सामग्री का हो रहा प्रयोग, छात्र नेता ने लिखा पत्र