संभल: संदिग्ध हालात में घर के बाहर पेड़ पर लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, थाना बनियाठेर के गांव अकरौली में तड़के पांच बजे की घटना
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अकरौली में गुरुवार को तड़के पांच बजे संदिग्ध परस्थितियों में घर के बाहर पेड़ से युवती का शव लटका मिला। इससे गांव में सनसनी फैल गई। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव अकरौली निवासी परमानंद कश्यप का मकान गांव के बाहर तालाब के सामने है। घर के बाहर पाखड़ का पेड़ है। परमानंद की बेटी रानी कश्यप (17) बुधवार की रात खाना खाकर छत पर सोई थी। गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे परिजन घर से बाहर आए तो पाखड़ के पेड से रानी का शव लटका देख उनकी चीख निकल गई।
उसके गले में दुपट्टे का फंदा कसा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन की। शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजन आत्महत्या की बात से साफ इंकार कर रहे हैं। युवती की हत्या हुई या उसने आत्महत्या की इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चल सकेगा। युवती के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव अकरौली में घर के बाहर पेड़ से दुपट्टे के फंदे पर युवती का शव लटका मिला है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। युवती की मौत का सही कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -मुकेश कुमार, थाना प्रभारी, बनियाठेर
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: सरिया से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत