बिजनौर: सरिया से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत

चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, कार को बचाने के प्रयास में हादसा

बिजनौर: सरिया से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक की मौत

बिजनौर, अमृत विचार। कार को बचाने के प्रयास में सरिया लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली धामपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। 

सोमवार सुबह धामपुर मार्ग स्थित पाल ट्रेडर्स से मजदूर  ट्रैक्टर-ट्राली में सरिया लादकर बढ़ापुर जा रहे थे। सरिया के ऊपर ही मजदूर बैठे थे। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर-ट्राली जब नगीना-रायपुर-बढ़ापुर मार्ग के तिराहे से आगे पहुंची तो सामने से आ रही कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

 जिससे ट्रैक्टर-ट्राली के उपर बैठे मजदूर मुजीम (30) निवासी ग्राम कल्याणपुर, शौनाथ सिंह (50) निवासी ग्राम सत्तारवाला, टीकम (40) निवासी मोहल्ला लाल सराय नगीना व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सरिया बंधा हुआ न होने के कारण सड़क पर बिखर गया। मौके पर भीड़ जुट गई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां पर मुजीम को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। 

जबकि गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना में घायल व्यक्ति उपचार कराने के बाद बिना नाम पता बताए ही सीएचसी नगीना से गायब हो गया। सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ, उप निरीक्षक कुलदीप राणा, अशोक कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस बल के साथ सीएचसी नगीना पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस प्रत्याशी व पार्टी जिलाध्यक्ष सहित 32 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा प्रत्याशी के साथ मारपीट में पुलिस ने की कार्रवाई

ताजा समाचार

VIDEO : प्रतीका रावल बोलीं-मनोविज्ञान की छात्रा होने से क्रिकेट में काफी मदद मिली
कानपुर-कबरई हाईवे परियोजना को बजट में शामिल कराने की तैयारी में परिवहन मंत्रालय, अलाइनमेंट परीक्षण के लिए मंत्रालय भेजा गया
Putrada Ekadashi: क्या आप जानते हैं पुत्रदा एकादशी व्रत का सबसे बड़ा लाभ? ये बदल सकता है आपकी जिंदगी
मगरमच्छ की खोपड़ी ले जाने के आरोप में कनाडा का नागरिक गिरफ्तार 
अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए तैयारियां जोरों पर, जानिए क्या बोले चंपत राय...
बाराबंकी: रामभक्ति में लीन होकर अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकल पड़े किन्नर