Khatima News: निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लागू करने पर दिया सांकेतिक धरना, मांगों को निदान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी 

Khatima News: निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लागू करने पर दिया सांकेतिक धरना, मांगों को निदान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी 

खटीमा, अमृत विचार। निजी स्कूलों द्वारा निजी प्रकाशकों की पुस्तकें लगाकर एनसीआरटी की पुस्तकें लगाने पर भाजपाई व अभिभावक ने आक्रोश जताकर तहसील परिसर में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। 

पिछले कुछ दिनों से भाजपाई व अभिभावक कुछ निजी स्कूलों द्वारा एनसीआरटी की पुस्तकों के बजाय निजी पुस्तकें लागू करने से आक्रोशित हैं। गुरुवार को भाजपा नेता किशोर जोशी, भुवन जोशी आदि के साथ दर्जनों अभिभावक तहसील पहुंचे। उन्होंने तीन सूत्रीय मांगों में निजी स्कूलों द्वारा निजी प्रकाशकों की पुस्तकें जबरन न थोपे जाने व अनिवार्य रूप से एनसीआरटी की पुस्तकें लगाने की मांग उठाई। 

दूसरी मांग में फीस वृद्धि डेवलपेमेंट चार्ज नाम पर लूट बंद करने व तीसरी मांग निजी स्कूलों के अध्यापन कराने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को नियमित रूप से वेतन दें। इस दौरान निजी स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट के समक्ष भी मांगों को उठाया। वक्ताओं ने कहा कि मांगों का निदान न होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस दौरान विमला बिष्ट, संतोष चंद, हरेंद्र राणा, आनंद सिंह, भगवान सिंह, दिनेश वर्मा, हरीश सिंह बिष्ट, कैलाश जोशी, मनोज चंद, विकास वर्मा, संदीप कुमार, सीएस भाटिया, ललित सिंह बिष्ट, जितेंद्र जोशी, पूरनसिंह, कपिल, दीपक, पवन, संतोष चंद, विनीता, राजवती, ललिता पांडे, सर्वजीत कौर, राधा वर्मा, हेमा देवी, रेनू चंद, सीता देवी, कैलाश राणा, तनुजा देवी, ममता देवी, उर्मिला देवी, ममता, शांति, अनीता देवी, गीता देवी, शांति राना, दीपक भटट, जगदीश, आनंद कांडपाल, बिजू चंद, प्रकाश शर्मा, अनीता ज्याला आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- क्या आपने चखा है पहाड़ी सब्जी का स्वाद, अगर नहीं तो हम करायेंगे अहसास... खाने से भाग जायेंगी कई बीमारियां, दूर हो जायेगा शुगर व हार्टअटैक

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे