पीलीभीत: खेत पर काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने किया हमला, घायल

पीलीभीत: खेत पर काम कर रहे मजदूर पर तेंदुए ने किया हमला, घायल

पीलीभीत/गजरौला, अमृत विचार। फार्म जंगल से सटे होने के कारण वन्यजीव जंगल से निकलकर आबादी की तरफ रुख कर रहे हैं। जिससे वन्य जीव मानव संघर्ष की घटनाएं दिन प्रतिदिन घटनाएं बढ़ती जा रही है। गजरौला थाना क्षेत्र ग्राम कलकत्ता फार्म में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे खेत में काम कर रहे पवन पुत्र दिलीप निवासी रामनगरिया पर अचानक तेंदुए ने हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में काम कर रहे मजदूरों ने शोर शराबा किया तो तेंदुआ मजदूर को छोड़ जंगल की तरफ भाग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: 11 मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का क्रम शुरू

 

ताजा समाचार