हल्द्वानी: नंदी हत्याकांड - अब हत्या की भोर घटना स्थल पर पहुंचे एक महिला व पुरुष रडार पर

हल्द्वानी, अमृत विचार। नंदी हत्याकांड में गुजरते दिनों के साथ उलझती कहानी में रोज नए किरदार सामने आ रहे हैं और अब पता लगा है कि हत्या की भोर घटना स्थल के पास लगा सीसीटीवी भी बंद था। पुलिस अब इन दिनों के बीच हत्या की उलझी गुत्थी को पुलिस सुलझाने की कोशिश कर रही है।
हैड़ागज्जर गोरापड़ाव निवासी नंदी देवी की बीती 4 मई को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्या की उलझी इस गुत्थी में अभी तक एक पड़ोसन महिला, एक बीड़ी का खरीदार, एक टिफिन, घटना स्थल पर झगड़ने वाले कुछ छात्र और कुछ डंपर वालों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस की जांच में अभी तक इन लोगों के खिलाफ कोई ठोस सुबूत नहीं मिला और न ही नंदी का गायब मोबाइल मिला।
अब पता लगा है कि घटना की रात नंदी के घर के पास स्थित पौधों की नर्सरी का एक कैमरा बंद था। ये वही कैमरा था, जिसकी नजर नंदी के घर की तरफ थी। ऐसे में पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। इन सबके बीच कहानी में अब एक नया किरदार सामने आ गया है। ये एक महिला और एक पुरुष हैं, जो दिल्ली के बताए जा रहे हैं।
ये दोनों घटना के रोज घटना स्थल पर नजर आए थे और इनके घटना स्थल तक जाने का कारण भी स्पष्ट नहीं है। फिलहाल, दोनों पुलिस की राडार पर हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि हमारी सभी टीमें खुलासे के लिए दिन-रात काम कर रही हैं। कुछ सुराग मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है।