UP by-election : स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, तीन बजे तक हुआ 33.66 प्रतिशत मतदान

UP by-election : स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, तीन बजे तक हुआ 33.66 प्रतिशत मतदान

रामपुर, अमृत विचार। स्वार उपचुनाव के लिए बुधवार की सुबह मतदान सुस्त गति से शुरू हुआ। तीन बजे तक 33.66 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकतर मतदान सूने पड़े रहे। मतदान केंद्रों पर मतदान की स्थिति का जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने जायजा लिया। जिलाधिकारी ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान की शिकायत सुनी और समाधान कराया। उपचुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 19 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस बल तैनात है।  

स्वार में बुधवार की सुबह 9 बजे तक 7.93 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 18.40 तक पहुंच गया। सुबह तक अधिकांश बूथ सूने पड़े रहे। इक्का-दुक्का मतदाता पहुंचकर मतदान करते रहे।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला  ने दढ़ियाल, नरपतनगर, स्वार और टांडा में पहुंचकर कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौधरी की शिकायत सुनी और उसका निराकरण कराया। प्रत्याशी भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया और कहा कि मतदाताओं में मतदान करने के लिए उत्साह है।

सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने पिछले साल यहां से जीत हासिल की थी। इस सीट पर छह प्रत्याशी मैदान में हैं। स्वार उपचुनाव में सपा की तरफ से अनुराधा चौहान के सामने अपना दल के शफीक अहमद अंसारी मैदान में हैं। वोटिंग के बाद 13 मई को नतीजे आएंगे।

लंबे इंतजार के बाद आखिर मतदान का समय आ गया, लेकिन इसकी दौड़ में शामिल प्रत्याशियों के चेहरे बुझे-बुझे से दिख रहे हैं। ऐसा इसलिए कि वोटिंग का प्रतिशत बहुत ही कम दिख रहा है। स्वार में मतदान के प्रति लोगों में कोई उत्साह नहीं दिखाई दे रहा है। कई बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

2

  • स्वार उपचुनाव दड़ियाल के बूथों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी।

3

  • सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान से बात करते जिलाधिकारी  रविंद्र कुमार मादड़ व पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार शुक्ला।

4

  • बता दें कि रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है ऐसे दिव्यांग महिला अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ तक पहुंची और वोट डाला। ये तस्वीर वाकई में प्रभावित करने वाली है।  

5

  • दढ़ियाल के भरतपुर में  प्राथमिक विद्यालय में  मतदान के लिए लाइन में लगी महिलाए।

8

ये भी पढ़ें:- रामपुर : अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में गवाह की जिरह पूरी

ताजा समाचार

IPL 2025 : नितीश राणा ने संदीप शर्मा को सुपर ओवर देने के फैसला का किया बचाव, मिचेल स्टार्क की सराहना की 
Bareilly: शहला ताहिर की बढ़ी मुश्किलें, पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र मामले में चार्जशीट दाखिल
पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई: यूट्यूबर के घर पर हथगोला फेंकने के मामले में सेना का जवान गिरफ्तार
आज से महिला संविदा परिचालकों की भर्ती, पांच हजार महिला कंडक्टरों को मिलेगी नौकरी
जापान को वित्त वर्ष 2024-25 में 5200 अरब येन का व्यापार घाटा, अमेरिका के साथ अधिशेष बढ़ा
रामपुर : किशोरियों को बरामद कर पुलिस ने भेजा वन स्टॉप सेंटर, प्रेमियों के साथ केरल में चला रहीं थीं सैलून