पीलीभीत: 11 मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का क्रम शुरू
पीलीभीत, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत जिले में तीन नगर पालिका परिषद और सात नगर पंचायतों कुल दस निकायों में 11 मई को होने वाले मतदान के लिए बुधवार को ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों की रवानगी का क्रम शुरू हो गया। कुल 110 मतदान केंद्रों और 415 बूथ के लिए कार्मिकों के दायित्व तय किए हैं। जिले के 2.92 लाख मतदाता गुरुवार को अपनी नगर की सरकार का चुनाव करेंगे।
पीलीभीत: 11 मई को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियो की रवानगी का क्रम शुरू pic.twitter.com/LtpJWcApWC
— Amrit Vichar (@AmritVichar) May 10, 2023
निकाय चुनाव संपन्न कराने के लिए 13 जोनल व 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट तय किए गए हैं। साथ ही तीन जोनल और चार सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में हैं। नगर पालिका में एडीएम राम सिंह गौतम और सिटी मजिस्ट्रेट डा. राजेश कुमार जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे। नगर पालिका पीलीभीत में पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: आरएसएस नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा शोर, जिले में हड़कंप