पीलीभीत: आरएसएस नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा शोर, जिले में हड़कंप

सुनगढ़ी क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस बोली- विवाद तो दुकान वाले से, ये अफवाह

पीलीभीत: आरएसएस नेता को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा शोर, जिले में हड़कंप

पीलीभीत, अमृत विचार: होटल में जाम छलtकाते वक्त हुए विवाद में जमकर कहासुनी हुई। उसके बाद आरएसएस नेता को बम से उड़ाने की धमकी देने का शोर मच गया। जिसके बाद चुनावी माहौल में हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने बम से उड़ाने की धमकी और आरएसएस नेता का मामला होने की बात को गलत बताया। फिलहाल सुनगढ़ी थाने में देर रात तक भीड़ जमा रही।

घटना मंगलबार रात की है। एक होटल पर दो पक्ष ने पहले जाम छलकाए। उसके बाद उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनो पक्ष अलग अलग समुदाय से थे। किसी तरह मामला शांत कराया गया। उसके बाद लाल रोड पर पहुंचते ही दोबारा विवाद हो गया। एक पक्ष ने आरोप लगाया कि इसमें आरएसएस नेता को बम से उड़ाने की धमकी दे दी गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई।

दोनो पक्ष के लोग सुनगढ़ी थाने पहुंच गए। धमकी देने के आरोपी को भी बुला लिया गया। जिसके बाद थाना गेट पर दोनो ओर के लोग जमा रहे। मामले में सुलह के प्रयास किए जाते रहे। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी जगत सिंह ने बताया कि नशे में दो पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसमें एक पक्ष दुकानदार है। आरएसएस नेता की कोई बात ही नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - Pilibhit: चुनाव ड्यूटी कटवाने के लिए शिक्षिका ने लगाया कोरोना का फर्जी प्रमाण पत्र, FIR दर्ज