बरेली: थॉयराइड जांच के लिए ओपीडी परिसर में बनेगी डेस्क, टीम लेगी सैंपल

लैब में पर्याप्त जगह न होने के कारण उठाया कदम, जिला अस्पताल में थॉयराइड की जांच शुरू

बरेली: थॉयराइड जांच के लिए ओपीडी परिसर में बनेगी डेस्क, टीम लेगी सैंपल

बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल स्थित पैथोलॉजी लैब में थॉयराइड जांच के लिए हॉर्मोनल एनालाइजर मशीन स्थापित की गई है, लेकिन यहां मरीजों की सैंपलिंग के लिए अधिक स्थान नहीं है। जिसके चलते प्रबंधन ने अतिरिक्त व्यवस्था की है। ओपीडी में जब मरीजों को डॉक्टर थॉयराइड की जांच कराने की सलाह देंगे तो मरीजों को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: निकाय चुनाव की वजह से कल बंद रहेगा बरेली कॉलेज

ओपीडी के कमरा नंबर 19 में डेस्क बनाई जाएगी, यहां कर्मचारियों की टीम तैनात की जाएगी, जो मरीज की सैंपलिंग करेगी। ओपीडी के समय तक सभी सैंपल को एकत्र कर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। अगले दिन मरीज को जांच रिपोर्ट दी जाएगी।

जिला अस्पताल में करीब 15 वर्षों से थॉयराइड की जांच बंद थी। प्रबंधन के प्रयास से यहां थॉयराइड जांच की सुविधा शुरू कर दी गई है। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि ओपीडी परिसर में ही डेस्क बनाने के आदेश दिए गए हैं। यहां मरीजों की सैंपलिंग की जाएगी। जिससे मरीजों को सहूलियत मिलेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: कोविड के केस शून्य की ओर बढ़े, तब बनी हेल्प डेस्क