बरेली: कोविड के केस शून्य की ओर बढ़े, तब बनी हेल्प डेस्क

बरेली: कोविड के केस शून्य की ओर बढ़े, तब बनी हेल्प डेस्क

बरेली, अमृत विचार : कोविड के केस जिले में 50 के पार तक जाकर अब सिर्फ पांच रह गए हैं, तब कहीं जिला महिला अस्पताल के प्रबंधन कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की है। कोविड का प्रकोप जब शून्य होने की ओर बढ़ने लगा है, तब जिला महिला अस्पताल की ओपीडी में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है जो मरीजों को कोविड गाइडलाइन का पाठ पढ़ाने के साथ उनकी स्क्रीनिंग में भी व्यस्त दिखेगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: फिर सरकारी रकम भेजने में देरी, बगैर ड्रेस के स्कूल पहुंच रहे बच्चे

पिछले एक महीने से जिले में कोविड के केस जब लगातार बढ़ रहे थे तो इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। मरीज बिना मास्क लगाए ओपीडी की लाइन में लगे नजर आ रहे थे। अब ओपीडी के प्रवेश द्वार पर बनी हेल्प डेस्क पर कर्मचारी मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ उसका ब्योरा रजिस्टर में दर्ज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली निकाय चुनाव : मरीज की सेवा करेंगे और वोट भी डालेंगे