Rudrapur News: नगर निगम ने 400 हाउस टैक्स धारकों को भेजा नोटिस, तीन नोटिस के बाद कटेगी आरसी
.jpg)
रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले वित्तीय वर्ष में हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले 400 लोगों को नगर निगम ने नोटिस भेज दिया है। अन्य लोगों को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है। तीन नोटिस के बाद भी अगर इन हाउस टैक्स धारकों ने टैक्स जमा नहीं किया तो उनकी आरसी काटी जाएगी।
पिछले वित्तीय वर्ष में 70 फीसदी कर वसूला
नगर निगम के तहत करीब 23000 हाउस टैक्स धारक हैं। इनसे निगम प्रतिवर्ष हाउस टैक्स की वसूली करता है। पिछले वित्तीय वर्ष में निगम 70 फीसदी लोगों से ही हाउस टैक्स की वसूली कर पाया है, जबकि 30 फीसदी लोगों ने अभी तक हाउस टैक्स जमा नहीं किया है। इसका कारण कई लोग भूमि विवाद के चलते हाउस टैक्स जमा नहीं करते हैं। निगम ने अब ऐसे लोगों को नोटिस भेजने शुरू कर दिए हैं।
15 दिन में टैक्स जमा न होने पर कटेगी आरसी
नगर निगम अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में अभी 400 हाउस टैक्स धारकों को नोटिस भेजे गए हैं। ये ऐसे टैक्स धारक हैं जिनका निगम के ऊपर 5 हजार से अधिक का टैक्स बचा हुआ है। निगम ने अन्य लोगों को भी नोटिस भेजने की तैयारी की है। 15 दिन में अगर टैक्स धारक ने टैक्स जमा नहीं किया तो निगम ऐसे लोगों को फिर नोटिस भेजगा। तीन बार नोटिस नहीं भेजने पर आरसी काटने की कार्रवाई की जाएगी।
इस बार हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य तीन करोड़ से अधिक
नगर निगम के कर पटल के अधिकारियों के अनुसार, विगत वर्ष पटल ने तीन करोड़ 30 लाख रुपये टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन, पटल 70 फीसदी ही टैक्स की वसूली कर पाया। इस बार पटल ने हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य 10 लाख रुपये बढ़ाते हुए तीन करोड़ 40 लाख रुपये कर दिया है।
तीन नोटिस भेजने के बाद भी कटेगी आरसी
वहीं, नगर निगम की कर अधीक्षक लता आर्या ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में 70 फीसदी हाउस टैक्स धारकों ने टैक्स जमा किया है, जबकि 30 फीसदी लोगों ने टैक्स जमा नहीं किया है। इस कारण जिन हाउस टैक्स धारकों को टैक्स 5 हजार से अधिक हैं ऐसे लोगों को नोटिस भेजा गया है। तीन नोटिस भेजने के बाद भी अगर टैक्स जमा नहीं हुआ तो आरसी काटी जाएगी।
यह भी पढ़ें- Khatima News: संदिग्ध हालत में युवक ने खाया जहर, हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर