रानीखेत: आर्मी हॉस्पिटल से लापता चतुर्थ श्रेणी कर्मी का शव मिला 

रानीखेत: आर्मी हॉस्पिटल से लापता चतुर्थ श्रेणी कर्मी का शव मिला 

रानीखेत, अमृत विचार। सेना चिकित्सालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी का शव संदिग्ध अवस्था में रानीझील के पास गधेरे में पड़ा मिला। वह 28 अप्रैल से लापता था। सूचना मिलने पर कोतवाल नासिर खान टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे।

उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम कवेराला ब्लॉक हवालबाग निवासी दीवान सिंह अधिकारी पुत्र स्व. गोविंद सिंह माल रोड स्थित सेना चिकित्सालय में कार्यरत था। वह सरकारी क्वार्टर में परिजनों के साथ रहता था, 28 अप्रैल को प्रातः वह घर से निकला, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटा। जिस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की।

सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली रानीखेत में लिखवाई। शनिवार प्रातः मृतक के परिजनों ने उसका शव रानीझील के पास गधेरे में देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के पश्चात ही ज्ञात हो सकेगा। पुलिस जांच पर जुट गई है। 

ताजा समाचार