गरमपानी: ऋण का ब्याज जमा करवा फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग

समिति के तुगलकी फरमान पर जताई गहरी नाराजगी

गरमपानी: ऋण का ब्याज जमा करवा फसल बीमा का लाभ दिलाने की मांग

किसानों के हित में फैसला लिए जाने की उठी मांग

गरमपानी, अमृत विचार। बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति के एक माह के भीतर किसानों से ऋण जमा करने संबंधी तुगलकी फरमान से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है। जोशीखोला गांव निवासी तरुण शर्मा ने समिति अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप मामले में हस्तक्षेप कर किसानों का उत्पीड़न न किए जाने की मांग उठाई है।

जोशीखोला गांव निवासी तरुण शर्मा ने गुरुवार को बहुउदेशीय साधन सहकारी समिति हल्दियानी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह मेहरा को ज्ञापन सौंपा। बताया की समिति से लगभग 550 से ज्यादा किसान जुडे़ हुए हैं। समिति से ऋण लेकर किसान खेती बाड़ी करते हैं।

अब समिति के सचिव एक माह के भीतर किसानों से समस्त ऋण जमा करने को दबाव बना रहे हैं जबकि लंबे समय से किसान नुकसान का दंश झेल रहे हैं। कभी आपदा कभी सूखा तो कभी बेमौसमी बारिश से कास्तकार परेशान हैं। कहा की किसान ऋण का ब्याज भी जमा करते आ रहे हैं।

और बकाए ब्याज की अदायगी भी करने को तैयार हैं पर पूरा ऋण जमा करने का दबाव बनाया जा रहा हैं ऐसा न करने पर फसल बीमा योजना से वंचित करने की बात भी कही जा रही है। तरुण ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऋण का ब्याज जमा करा किसानों को पहली बीमा योजना का लाभ दिलाने जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर किसानों को साथ लेकर समिति परिसर में ही धरना शुरू कर दिया जाएगा।