देहरादून: ऐन वक्त पर दूल्हा हुआ गायब...मामला दिल का बताया जा रहा है

देहरादून: ऐन वक्त पर दूल्हा हुआ गायब...मामला दिल का बताया जा रहा है

देहरादून, अमृत विचार। शादी के दिन दूल्हे का अचानक गायब होने का मतलब यही है की दूल्हे के दिल में कोई और रह रहा था और वह उसके प्यार में उड़न छू हो गया...फिलहाल इस मामले की जांच अब पुलिस के हवाले है और आपको विस्तार से जानकारी देते हुए बताएं तो यह पूरा प्रकरण विस्तारभाबर क्षेत्र के अंतर्गत नींबूचौड़ का है जहां से दूल्हे के गायब होने का मामला सामने आया है।

दूल्हे के गायब हो जाने के पीछे परिजनों ने एक महिला पर शक जताया है। दूल्हे की मां ने बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनके बेटे की शादी बिजनौर जिले के एक गांव में तय हुई है। मंगलवार शाम को न्यूतेर (अतिथि सत्कार का दिन) था। कार्यक्रम के उपरांत बाद सभी लोग सो गए थे। बुधवार सुबह जब परिजन उठे तो बेटा घर से गायब था। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है।

 बताया कि बलभद्रपुर निवासी एक महिला उनके बेटे से काफी दिनों से पैसों की मांग कर रही थी। पैसा न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। इसके चलते वह काफी परेशान था। उन्होंने कहा कि बेटे ने न्यूतेर के दिन ही परिजनों को यह बात बताई थी। परिजनों का आरोप है कि महिला भी अपने घर पर नहीं है।

उन्होंने महिला पर बेटे को गायब करने का आरोप लगाया है। उधर पुलिस इस मामले को दिल से जुड़ा मान रही है यानी पुलिस का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है। पुलिस को दूल्हे की लोकेशन हरिद्वार में मिली है। एसएसआई जगमोहन रमोला का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है दूल्हे की तलाश में हरिद्वार और संभावित स्थलों के लिए टीम और परिवार के लोग रवाना हुए हैं।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री