अयोध्या : तारुन के घूरीटीकर में बनेगा लर्निंग सेंटर, मिले सात लाख

अयोध्या : तारुन के घूरीटीकर में बनेगा लर्निंग सेंटर, मिले सात लाख

अमृत विचार, अयोध्या । जिले के तारुन ब्लॉक की ग्राम पंचायत घूरीटीकर में ग्राम स्वराज अभियान के तहत लर्निंग सेन्टर की स्थापना के लिये चयनित किया गया है। सेंटर के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शासन ने सात लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की है। निदेशक पंचायती राज द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में अयोध्या का भी चयन किया गया है। तारुन की ग्राम पंचायत घूरी टीकर के पंचायत भवन में लर्निंग सेंटर की स्थापना की जाएगी।

इसके पूर्व भी घुरीटीकर ग्राम पंचायत को  प्रधानमंत्री पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के तहत 21 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। ग्राम प्रधान विमलेश कुमारी गुप्ता का कहना है गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि लर्निग सेंटर के माध्यम से पंचायत जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी दमनप्रीत अरोड़ा ने बताया कि ग्राम पंचायत में लर्निंग सेंटर की स्थापना हो जाने से पंचायत को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करके अन्य पंचायतों में भी कार्य किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बस्ती : एक जुलाई से होगा एपीएन व नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया में अभ्युदय कोचिंग का संचालन