हल्द्वानी: ममता बनकर शकीरा करा रही थी क्लीनिक में प्रसव, स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण ने किया सील

हल्द्वानी: ममता बनकर शकीरा करा रही थी क्लीनिक में प्रसव,  स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण ने किया सील

हल्द्वानी, अमृत विचार। बरेली रोड गौजाजाली में अवैध तरीके से चल रहे एक क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण ने सील किया है। इस अवैध क्लीनिक का संचालन ममता बनकर शकीरा नाम की महिला कर रही थी। जहां वह गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराती थी। 
 

कुछ दिन पहले प्रसव के दौरान इलाज में लापरवाही बरतने से एक महिला और शिशु की मौत का मामला स्वास्थ्य विभाग के पास पहुंचा था। पीड़ित आमिर अरशद की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए सोमवार को एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत व सिटी मजिस्ट्रेट/संयुक्त सचिव जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ऋचा सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आम का बगीचा गौजाजाली में शकीरा उर्फ ममता दाई के घर पर छापेमारी की।

जहां घर के अंदर प्रसव के दौरान प्रयुक्त होने वाले उपकरण एवं दवाएं देख अधिकारी हैरान रह गए। स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर उपकरण व दवाओं को जब्त कर लिया। बाद में प्राधिकरण टीम ने आवासीय भवन अवैध क्लीनिक का संचालन करने पर उसे सील कर दिया। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि अवैध क्लीनिक संचालिका शकीरा उर्फ ममता के खिलाफ कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दे दी गई है।

स्वास्थ्य विभाग और प्राधिकरण की इस कार्रवाई से शहर में अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे झोलाछापों में हड़कंप मचा रहा। टीम में चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल लसपाल, अपर सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार, सहायक राकेश आर्या, अंकित आर्या, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।