अयोध्या : इंटर की परीक्षा में फेल हुई छात्रा ने लगाई फांसी
On

अमृत विचार, अयोध्या । बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ माफी गांव के गंजा का पुरवा में इंटर की एक छात्रा ने रविवार को सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तेंदुआ माफी गजा का पुरवा के सुनील पाल की पुत्री अर्पिता इंटर की परीक्षा में फेल हो गई थी। उसके बाद काफी अवसाद में रहने लगी थी।
जिसके कारण रविवार की सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बीकापुर कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार राय ने बताया कि परिवार के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटर में फेल होने के कारण छात्रा ने यह कदम उठाया।
ये भी पढ़ें - बाराबंकी : किसानों का पैसा न देने पर आलू कारोबारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा