बाराबंकी : किसानों का पैसा न देने पर आलू कारोबारी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

अमृत विचार, बाराबंकी । देवा थाना क्षेत्र के एक आलू कारोबारी ने किसानों का आलू खरीदा और जिसका कुछ पैसा किसान को नगद दे दिया और एक किसान को बाकी रकम की चेक थमा दी। और बाकी दो किसानो को कुछ दिन बाद नगदी देने की बात कही, किसान ने जब चेक को खाते में लगाया तो चेक बाउंस हो गया। तीन किसानों की तहरीर पर देवा थाने में आलू कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
देवा थाना क्षेत्र के घासी पुरवा मुजरे तासपुर निवासी दिनेश कुमार यादव जो आलू का व्यवसाई है उसने टंटा मजरे टाई कला निवासी रंजीत कुमार यादव का आलू ₹49000 में खरीदा और उसकी चेक रंजीत को दे दी। किसान ने जब चेक को खाते में लगाया तो वह बाउंस हो गया, और जब रंजीत ने दोबारा दिनेश से संपर्क किया तो वह टालमटोल करने लगा। वहीं धन्नीपुरवा मजरे तासपुर निवासी राम शंकर का आलू खरीदा और उसमें ₹66000 बकाया कर एक हफ्ते बाद देने का वादा किया, और जब एक सप्ताह बाद रामशंकर ने दिनेश से संपर्क किया तो वह उनसे भी टालमटोल करने लगा और गाली गलौज पर उतरा आया।
तीसरे किसान सरैया मजरे सलारपुर निवासी श्रीपाल यादव के आलू का भी ₹15000 नहीं दे रहा है तीनों किसानों ने देवा थाने में आलू व्यापारी दिनेश यादव के खिलाफ लिखित तहरीर दी है, जिस पर देवा पुलिस ने आरोपी आलू कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज किया है इंस्पेक्टर देवा पंकज कुमार सिंह ने बताया इस आलू कारोबारी के खिलाफ तीन किसानों ने पैसा न देने की शिकायत की है आलू व्यवसाई के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में केस पंजीकृत कर जांच की जा रही है l
ये भी पढ़ें - गोण्डा : मशीन में आग लगने से मजदूर की हुई जलने मौत