संभल: पब्जी खेलते परवान चढ़ा प्यार... मुंबई से बहजोई पहुंची युवती, जानिए फिर क्या हुआ?

युवक के पास चंडीगढ़ पहुंची थी युवती, युवक ने वापस किया तो बहजोई पहुंच गई

संभल: पब्जी खेलते परवान चढ़ा प्यार... मुंबई से बहजोई पहुंची युवती, जानिए फिर क्या हुआ?

बहजोई, अमृत विचार। पब्जी खेलते-खेलते मुंबई ठाणे की युवती का चंडीगढ़ के युवक से प्यार हो गया। फोन पर बात करते-करते युवती युवक के पास चंडीगढ़ पहुंच गई। एक दिन युवक के पास रुककर युवती वापस मुंबई के लिए निकली थी मगर भटक कर बहजोई जा पहुंची। पुलिस ने युवती को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया है।

मुंबई में ठाणे थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती को पब्जी खेलते-खेलते चंडीगढ़ के युवक से प्यार हो गया। उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि युवती और युवक फोन पर बात करने लगे। युवक ने युवती को चंडीगढ़ आने के लिए कहा। इस पर वह पांच दिन पहले चंडीगढ़ पहुंच गई। यहां फोन पर संपर्क करते हुए वह युवक के पास पहुंच गई थी।

एक दिन चंडीगढ़ में युवती युवक के पास रुकी। युवक ने यह कहकर उसे वापस कर दिया कि वह उसके माता-पिता से बात कर शादी कर लेगा, तब एक साथ रहेंगे। युवक ने चंडीगढ़ से युवती को मुंबई जाने वाली बस में बैठा दिया। मगर युवती किसी तरह भटक गई और मुंबई की बजाए बहजोई थाना क्षेत्र में गांव बेहटा जयसिंह चौराहे पर बस से उतर गई।

भटकी युवती से पुलिस ने की पूछताछ तो खुला राज
युवती बहजोई में भटक रही थी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस युवती को अपने साथ ले आई। पुलिस ने युवती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी। तब पुलिस ने युवती के परिजनों से मोबाइल फोन पर संपर्क किया। शनिवार को युवती का भाई  बहजोई थाने पहुंच गया। इसके बाद वह समझा-बुझाकर युवती को अपने साथ ले गया। उप निरीक्षक अजीत सिंह ने बताया कि युवती को उसके भाई आशीष के हवाले कर दिया गया है। मुंबई के ठाणे थाने में उसकी पांच दिन पहले की गुमशुदगी भी दर्ज थी।

यह भी पढ़ें- संभल : दूध में मिलावट करने पर छह माह का कारावास

ताजा समाचार

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार आगंतुक ले सकेंगे डोम सिटी का आनंद, जानें खासियत
कानपुर देहात में टायर फटने से अनियंत्रित ट्रक ने आटो में मारी टक्कर: छह घायल...हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं सैम कोंस्टस, बोले- मैं बस गेंद के हिसाब से खेलूंगा...
अयोध्या: कबाड़ कारोबारियों ने सड़क पर कर रखा है कब्जा, आवागमन में परेशानी
कन्नौज में बच्ची से दुष्कर्म के दोषी को 30 साल की जेल: चार साल पहले मासूम के साथ हुई थी घटना, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
Vijay Hazare : 45 गेंद पर नाबाद 115 रन...लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बने अनमोलप्रीत