मुरादाबाद : छेड़खानी के विरोध पर युवती पर ताना तमंचा
शिकायत करने पर आरोपियों ने परिजनों को भी पीटा, आरोपी दो भाइयों व उनकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद/ठाकुरद्वारा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के सुरजननगर रोड पर स्थित गांव में दीवार फांद कर घर में घुसे युवक ने युवती से छेड़खानी की। विरोध करने पर उसने पीड़ित पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़ित परिजनों को भी पीटा। इसमे मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो भाइयों व उनकी मां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 23 अप्रैल की सुबह घर में अकेली थी। परिवार के लोग जंगल में गन्ना छीलने गए थे। आरोप है कि तभी गांव का सुदित उर्फ निक्की दीवार फांद कर घर में घुस आया। आरोपी ने उससे अश्लील हरकत और छेड़खानी शुरू कर दी। विरोध और शोर मचाने पर आरोपी ने उस पर तमंचा तान दिया। किसी को घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
युवती ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को भी मौके पर बुलाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस से संपर्क नहीं हो सका। उसके माता-पिता घर पर आए तो उसने घटना की जानकारी दी। युवती के पिता ने आरोपी के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने उनसे गाली-गलौज की। आरोपियों ने परिजनों के साथ धमकी और मारा पीटा। इसके बाद पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने सुदित उर्फ निक्की, उसके भाई अमित और मां पुष्पा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : खूनी संघर्ष में तीन सगे भाइयों समेत चार दोषियों को 10-10 साल की कैद, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया