बरेली: दंगल से पहले सियासत की पिच से आउट हुए 276 पहलवान, 2459 में होगा मुकाबला, जानिए किसकी होगी किससे टक्कर?

बरेली: दंगल से पहले सियासत की पिच से आउट हुए 276 पहलवान, 2459 में होगा मुकाबला, जानिए किसकी होगी किससे टक्कर?

बरेली, अमृत विचार। सियासत की पिच पर मुकाबले के लिए बिसात बिछ चुकी है। नगर नगर चार नगर पालिका और 15 नगर पंयायत में प्रत्याशियों का मुकाबला होना है। जिसमें नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा के गौतम और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर तोमर के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। इस मुकाबले में कांग्रेस के डॉक्टर केबी त्रिपाठी भी शामिल हैं।

बरेली के इस सियासी दंगल में 2459 पहलवान राजनीतिक कुश्ती को तैयार हैं। वहीं 217 प्रत्याशियों ने मैदान मुकाबले से पहले मैदान छोड़ दिया है। नगर निगम के महापौर  पद के लिए 13 दावेदार मैदान में हैं। इसके साथ ही 80 वार्ड से 24 पार्षद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। उमेश गौतम और डॉ. आईएस तोमर के बीच निकाय चुनाव को लेकर सपा प्रत्याशी संजीव सक्सेना, उनके पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी सागर सक्सेना ने नाम वापस लिया है। 

इसके बाद भाजपा से निवर्तमान मेयर उमेश गौतम, कांग्रेस से डॉक्टर कुलभूषण त्रिपाठी, बसपा से युसूफ खान, सपा समर्थित निर्दलीय डॉक्टर आईएस तोमर, ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन से मोहम्मद सरताज, आम आदमी पार्टी से भूपेंद्र कुमार मौर्य, निर्दलीय नरेश कुमार, राकेश बाबू कश्यप, इरशाद अली, बनवारी लाल, शाकिर अली अल्वी, रईस मियां और मानसिंह शामिल मैदान में हैं।

मगर, अब भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम और सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। डॉक्टर आईएस तोमर दो बार मेयर रह चुके हैं। लेकिन, पिछली बार 2017 के निकाय चुनाव में भाजपा के उमेश गौतम ने करीब 12 हजार वोटों से डॉक्टर आईएस तोमर को चुनाव में हराया था।

वहीं बरेली नगर निगम, 4 नगर पालिका और 15 नगर पंचायत में चुनाव चल रहे हैं। नगर पालिका बहेड़ी, फरीदपुर में सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशियों का भाजपा प्रत्याशियों से मुकाबला होगा। नगर पालिका आंवला, नवाबगंज में भाजपा-सपा के बीच मुकाबला माना जा रहा है। इसके साथ ही 15 नगर पंचायत में भाजपा, सपा के बीच मजबूत मुकाबला है, तो वहीं कुछ में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच चुनाव हो रहा है।

दंगल से पहले सियासत की पिच से आउट हुए कई पहलवान
बरेली की नगर पंचायत बिशारतगंज में सबसे अधिक 8 चेयरमैन पद के दावेदारों ने नाम वापस लिया है। इसके साथ ही आंवला नगर पालिका के 14 पार्षद प्रत्याशी खुद ही चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं। इसी तरह से नगर पालिका नवाबगंज में 4 सभासद प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। नगर पालिका फरीदपुर में तीन चेयरमैन 24 सभासद, नगर पालिका बहेड़ी में एक चेयरमैन, 10 सभासद, नगर पालिका आंवला में 14 सभासद, नगर पंचायत ठिरिया निजाबत खां में 2 सभासद, नगर पंचायत रिठौरा में एक चेयरमैन और 11 सभासद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। 

इसके साथ ही नगर पंचायत धौरा टांडा में 2 चेयरमैन 10 सभासद, नगर पंचायत सैंथल में एक सभासद, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी में 2 चेयरमैन, 2 सभासद, नगर पंचायत फरीदपुर में 5 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत रीछा में 10 सभासद, नगर पंचायत देवरनिया में 3 चेयरमैन और 4 सभासद, नगर पंचायत शेरगढ़ में 2 चेयरमैन और 6 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत मीरगंज में 3 चेयरमैन और 14 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में 2 चेयरमैन और 3 सभासद प्रत्याशी, नगर पंचायत शाही में दो चेयरमैन, नगर पंचायत सिरौली में 5 सभासद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है। अगर बात की तो यहां एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा प्रत्याशी उमेश गौतम के कार्यालय का किया उद्घाटन

ताजा समाचार

संभल : गैंगस्टर शारिक साठा की जब्त जमीन पर बनेगी पुलिस चौकी, निर्माण शुरु
संभल के 1978 साम्प्रदायिक दंगे की फाइल खुली, एडीएम-एएसपी करेंगे जांच...दंगा आरोपियों की उड़ी नींद
भगत सिंह मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष ने सेवानिवृत्त पाक सैन्य अधिकारी तारिक मजीद को भेजा 50 करोड़ का नोटिस, जानिए पूरा मामला
PBD: प्रवासी भारतीय दिवस पर जयशंकर ने कहा- हमें अपने प्रवासी भारतीयों की उपलब्धियों पर गर्व
Bareilly: रात के अंधेरे में नहर में समाई कार, रेस्क्यू कर इतने लोगों की बचाई जान, दो की हालत गंभीर
PBD: PM मोदी ने प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी दिखाई, कहा- आज दुनिया भारत को सुनती है