बरेली: ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से होटल में विलय करने का प्रयास, BDA से की शिकायत
बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत हाइवे मुड़िया अहमदनगर में स्थित एक बड़े होटल के मालिक ने साठगांठ कर ग्राम वासियों के विरोध के बावजूद भी जमीन पर कब्जे का प्रयास किया। जिसको लेकर आज ग्रामीणों ने बीडीए बीसी से इसकी शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है।
मुड़िया अहमदनगर गांव के लोगों ने इस मामले में हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से बीडीए बीसी से बात की। उनका आरोप है कि एक होटल के एमडी ग्राम समाज की जगह एवं चकरोड को अपने होटल में विलय करके अवैध कारोबार करने की नियत से यह कृत्य करने का प्रयास कर रहा रहें है। जबकि उक्त चकरोड के पास एक धार्मिक मंदिर एवं हिंदू समाज का दसवां स्थल भी है।
वहीं, घाटे में प्राचीन रास्ता है जो कि ग्रामीणों द्वारा प्रयोग में आता है। इस पूरे प्रकरण में समाज में अत्यंत आक्रोश है। इस दौरान उन्होंने बीडीए बीसी जोगेंद्र सिंह को बताया कि ग्राम समाज की जगह पर होटल द्वारा किए जा रहे हैं विलय के खिलाफ कार्रवाई कर ग्राम समाज की जमीन की जगह को सुरक्षित रखा जाए । ऐसा नहीं होने पर समाज की सहभागिता से हमारा संगठन सड़क पर उतरने को मजबूर होगा। इसकी पूर्णतया जिम्मेदारी स्थानीय शासन प्रशासन की होगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: इमामत करने गए आलिम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप