बरेली: सिटी श्मशान भूमि क्रासिंग पर अंडरपास, अब रेलवे बोर्ड से आस

बरेली: सिटी श्मशान भूमि क्रासिंग पर अंडरपास, अब रेलवे बोर्ड से आस

बरेली, अमृत विचार। सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग पर अंडरपास की आस अब रेलवे बोर्ड के सहारे बची है। जहां काफी समय से बजट को लेकर पेच फंस रहा था अब तय हुआ है कि रेलवे अपने बजट से सिटी श्मशान भूमि पर अंडरपास का निर्माण करेगा। एस्टीमेट बनाकर रेलवे बोर्ड की मंजूरी को भेजा गया है। रेलवे बोर्ड से बजट को अनुमति मिलने के बाद ही यहां कार्य शुरू किया जाएगा।

रेल अधिकारियों ने अंडर पास के निर्माण के लिए लगभग 18 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया है। बीते दिनों रेल अधिकारियों, नगर निगम, जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के साथ जितनी भी बैठकें हुईं उनमें हर बार बजट को लेकर पेच फंसता हुआ नजर आया। रेल अधिकारियों का तर्क था अगर उन्हें बजट मुहैया करा दिया जाए तो तत्काल प्रभाव से डीआरएम की मंजूरी से टेंडर निकाल कर काम शुरू कराया जाएगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। चूंकि यह अंडरपास उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की रेल लाइनों की नीचे बनना है। दो क्रासिंग होने के कारण अधिक संख्या में सेगमेंट बॉक्स यहां रखें जाएंगे इसलिए बजट की रकम भी अधिक है। जनप्रतिनिधियों ने भी इसको लेकर प्रयास किया लेकिन स्मार्ट सिटी में इतना बजट नहीं था। जिसके बाद अब रेलवे बोर्ड मुख्यालय को बजट की मंजूरी के लिए भेजा गया है।

बार-बार क्रासिंग बंद होने से होती है दिक्कत
सिटी श्मशान भूमि रेलवे क्रासिंग बरेली सिटी स्टेशन के यार्ड क्षेत्र में आती है। ऐसे में कई बार शंटिंग आदि होने के कारण भी क्रासिंग को बंद करना पड़ता है। ऐसे में यहां क्रासिंग बंद होने से जाम की स्थिति हो जाती है। सबसे अधिक दिक्कत श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आने वालों को होती है। क्रासिंग बंद होने के कारण शव के साथ लोगों को इंतजार करना पड़ता है।
वर्जन

सिटी श्मशान भूमि पर प्रस्तावित अंडरपास को लेकर जो एस्टीमेट तैयार किया गया है उसको मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू कराया जायेगा। स्टेट एजेंसी और रेलवे मिलकर काम करेंगे।- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल

ये भी पढे़ं- बरेली: कोविड के मामले बढ़े, सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू