बरेली: कोविड के मामले बढ़े, सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू

बरेली: कोविड के मामले बढ़े, सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू

बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में शासन की ओर से भी लगातार गाइडलाइन जारी की जा रही हैं। आईडीएसपी ने कोरोना के नए मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग कराना भी शुरू कर दिया है। 10 सैंपल सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेजे गए हैं। जल्द ही रिपोर्ट भी स्वास्थ्य विभाग को जल्द मिल जाएगी। जिले में अप्रैल तक 100 से अधिक कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं। जिला सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या वर्तमान में 34 हैं। वहीं आईडीएसपी की ओर से 10 सैंपल जीनोम जांच के लिए भेजे गए हैं। जल्द ही रिपोर्ट भी विभाग को मिल जाएगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: शादी के 20 साल बाद पति-पत्नी के बीच आई वो... परेशान महिला ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

 

 

ताजा समाचार