शाहजहांपुर: विहिप-बजरंग दल ने फूंका राज्यसभा सांसद सुमन का पुतला, बयान पर जताया आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वीर राणा सांगा के विरुद्ध अमर्यादित बयान देने वाले सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला फूंका। साथ ही राज्यसभा की सदस्यता खत्म कर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार को दिया गया।

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महानगर सत्संग प्रमुख रमेश कोरी व बजरंग दल सह संयोजक राहुल कनौजिया के नेतृत्व में शुक्रवार को राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन व पूर्णिया बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए उनके पुतले की शव यात्रा निकाली।

कार्यकर्ता पुतले लेकर खिरनीबाग चौराहे पर पहुंचे, जहां नारेबाजी करते हुए पुतलों को आग के हवाले कर दिया। रमेश कोरी व राहुल कनौजिया ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने हिंदू समाज के गौरव राणा सांगा के बारे में जो अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी की है, इससे न सिर्फ क्षत्रिय समाज का, अपितु संपूर्ण हिंदू समाज, सनातनियों और राष्ट्र का अपमान हुआ है।

प्रदर्शन करने और पुतला दहन करने वालों विभाग मंत्री अशनील सिंह, महानगर मंत्री धर्मेंद्र, महानगर संयोजक अंकित मिश्रा, विभाग संयोजक हरीश प्रजापति, सहसंयोजक हर्षित गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, कुणाल राठौर, आशीष शर्मा, सुरेश राठौर, ऋषभ गुप्ता, राकेश यादव, भीम गौतम समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में टैंकर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत

संबंधित समाचार