Khatima News: किसानों ने एसडीएम से की गेहूं की रकम दिलाने की मांग, व्यापारी पर घटतौली कर लाखों रुपये की चपत लगाने का है आरोप

Khatima News: किसानों ने एसडीएम से की गेहूं की रकम दिलाने की मांग, व्यापारी पर घटतौली कर लाखों रुपये की चपत लगाने का है आरोप

खटीमा, अमृत विचार। घर-घर जाकर ऊंची कीमत पर गेहूं की खरीद में किसानों को लाखों का चूना लगाने के मामले में आढ़ती द्वारा किसानों का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था। इसके बाद मामला समाप्त हो गया था। इधर, व्यापारी द्वारा भुगतान न करने पर बुधवार को किसान उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट से मिले।

किसानों से गेहूं खरीद में गड़बड़ी का मामला उप जिलाधिकारी के सामने पहुंचा। किसानों ने एसडीएम बिष्ट को बताया कि 23 अप्रैल को काशीपुर का एक व्यापारी आया और उसने कहा कि वह गेहूं अच्छी कीमत पर खरीदेगा। ज्ञापन में कहा है कि व्यापारी द्वारा उमरूकला निवासी महेश सिंह का गेहूं 148 की जगह 98 कुंतल, सुखदेव सिंह का 25 कुंतल की जगह 15.45 कुंतल, राज किशोर सिंह का 14 कुंतल की जगह 9.30 कुंतल, मुन्ना सिंह का 9.30 कुंतल के स्थान पर 6.5 कुंतल, राजाराम का 30 कुंतल की जगह 25 कुंतल, बुद्धि सिंह का 42 कुंतल की जगह 33.22 कुंतल, पुष्पा देवी का 13 कुंतल की जगह 9 कुंतल, रुस्तम सिंह का 13 की जगह 9.89 कुंतल तौला गया है। 

किसानों ने बताया कि मामला पुलिस पहुंचने पर व्यापारी ने आश्वासन दिया था कि वह किसानों का भुगतान कर देगा। जिस पर पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था। उन्होंने एसडीएम से न्याय की गुहार करते हुए व्यापारी से पैसा दिलाने की मांग की। जिसपर एसडीएम ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।


यह भी पढ़ें- Champawat News: गर्भ में शिशु की मौत के बाद महिला की भी गई जान, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप, जांच के आदेश

ताजा समाचार