Rudrapur News: हर घर में सोर्स रिडेक्शन का कार्य करें आशा कार्यकर्ता, जांच में लायें तेजी

Rudrapur News: हर घर में सोर्स रिडेक्शन का कार्य करें आशा कार्यकर्ता, जांच में लायें तेजी

रुद्रपुर, अमृत विचार। विश्व मलेरिया दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसका विषय टाइम टू डिलीवरी जीरो मलेरिया इन्वेस्ट, इनोवेट, इंप्लीमेंट रखा गया। इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को मलेरिया उन्मूलन को ध्यान में रखते हुए उनकी रोकथाम की जानकारी दी गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने ऊधमसिंह नगर में मलेरिया की रोकथाम के लिए समय-समय पर किए जा रहे कार्यों का विश्लेषण किया गया। साथ ही भविष्य में मलेरिया की रोकथाम के लिए आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। 

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री समय-समय पर प्रत्येक घर में सोर्स रिडेक्शन का कार्य करें। साथ ही बुखार का मरीज मिलने पर उसकी तुरंत स्लाइड बनाकर जांच के लिए जिला चिकित्सालय की लैब में भेजने के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुखार के मरीजों का सर्विलांस किया जाए।

प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश आर्य ने मलेरिया उन्मूलन के दृष्टिगत एवं रोकथाम के लिए विस्तार से जानकारी दी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनएचएम डॉ. हरेंद्र मलिक ने एनएचएम द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 

कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार आर्य ने किया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक हिमांशु मस्युनि, तौफीक अहमद राहुल कुमार राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Gadarpur News: बाइक की टक्कर से बच्चे की मौत, गांव में तनाव, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात