Gadarpur News: बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद, तस्कर फरार, वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज 

Gadarpur News: बेशकीमती खैर की लकड़ी बरामद, तस्कर फरार, वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज 

गदरपुर, अमृत विचार। गूलरभोज के डलपुरा गुरुद्वारे के निकट एक खेत के पास दलदल में रखी खैर की लकड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने वन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोमवार देर शाम गूलरभोज चौकी प्रभारी राकेश कठायत टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि डलपुरा निवासी गुरुमुख सिंह उर्फ कुक्की पुत्र तरशेम सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर खैर के 20-25 नग दलदल में पानी के अंदर दबाकर रखे हैं। सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मारा। भनक लगने पर तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

यह भी पढ़ें- Ranikhet News: चोरों ने HDFC Bank के ATM में चोरी का किया प्रयास, पुलिस पर उठे सवाल

ताजा समाचार