UP Board 10th Result 2023: 59 कैदियों ने हाईस्कूल व 45 ने की इंटरमीडिएट पास

UP Board 10th Result 2023: 59 कैदियों ने हाईस्कूल व 45 ने की इंटरमीडिएट पास

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 59 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि 45 कैदियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए जिनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं। 

हरदोई जेल से सबसे अधिक 11 बंदी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे जिनमें से नौ बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं, गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न जेलों से कुल 65 बंदी शामिल हुए जिनमें से 45 बंदियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की। 

इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 13 बंदी गाजियाबाद जेल से शामिल हुए जिनमें से 11 बंदी उत्तीर्ण घोषित हुए। इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ जेल से आठ बंदी शामिल हुए जिनमें से छह बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मेरी बीवी से छुटकारा दिला दो साहब... प्रेमी को बुला पिटवाती है