संजय राउत: भीमा पाटस सहकारी चीनी मिल मामले में CBI में शिकायत दर्ज कराई
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) पार्टी के नेता संजय राउत ने भीमा पाटस सहकारी चीनी मिल में 500 करोड़ रुपये के कथित धन शोधन मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) में शिकायत दर्ज कराई है। श्री राउत ने मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों को बताया कि महाराष्ट्र सरकार इस मामले में संज्ञान लेने में विफल रही है।
ये भी पढ़ें - बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी ने शुरू की ‘जोनो संजयोग यात्रा’
राउत ने बताया कि उन्होंने सीबीआई मुख्यालय में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा, “मैंने भीमा पाटस सहकारी चीनी मिल की 500 करोड़ के धन शोधन के संबंध में सीबीआई मुख्यालय में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। चूंकि श्री देवेंद्र फडणवीस ने मेरी शिकायत को नजरअंदाज किया इसलिए मैंने सीबीआई का दरवाजा खटखटाया है। देखते हैं आगे क्या होता है।”
ये भी पढ़ें - यौन शोषण के आरोप : WFI प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत पर दिल्ली पुलिस को नोटिस