बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी ने शुरू की ‘जोनो संजयोग यात्रा’
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार को 'जोनो संजयोग यात्रा' की शुरुआत की। बनर्जी ने कहा कि वह जमीनी स्तर पर पार्टी का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले और हर ग्राम पंचायत को कवर करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें - ओडिशा: गहिरमाथा तट पर अंडों से निकलकर लाखों नन्हें कछुए जा रहे समुद्र में
उन्होंने बताया कि कूचबिहार से काकद्वीप नाम से चलाए गए इस अभियान का समापन राज्य के दक्षिणी सिरे पर सागर द्वीप समूह पर होगा। तृणमूल कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा, “बहुत प्रतीक्षित क्षण आ गया है! हमारे राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी जमीनी स्तर पर सशक्तिकरण के लिए आज शुरू हो रही दो महीने की जोनोसंयोग यात्रा शुरू करेंगे।
अपने मिशन की शुरुआत करने से पहले श्री बनर्जी ने सोमवार को मदन मोहन मंदिर में मत्था टेका। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने “जोनो संजयोग यात्रा” शुरू करने के लिए टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा , “ तृणमूल नबो ज्वार” अपनी तरह का पहला राजनीतिक अभियान है। हमारा उद्देश्य जमीनी स्तर पर प्रगति और विकास की एक नयी लहर की शुरुआत करना है, जिसके लिए हम विनम्रतापूर्वक बंगाल के लोगों का आशीर्वाद चाहते हैं।”
इसके जवाब में अभिषेक ने कहा, “धन्यवाद दीदी! हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि आपकी कल्याणकारी पहल उनकी जाति, पंथ, धर्म या राजनीतिक संघ की परवाह किए बिना सभी घरों तक पहुंचे।” कूच बिहार के दिनहाटा में बामनहाट फुटबॉल ग्राउंड से अपने अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल दूसरों के अनुकरण के लिए आशा और प्रेरणा की किरण के रूप में काम करता रहा है और करता रहेगा।”
ये भी पढ़ें - दक्षिण दिल्ली: सरोजिनी नगर बाजार में लगी आग, कोई हताहत नहीं