Kedarnath Dham: विधिवत पूजन के बाद खोले गये केदारनाथ धाम के कपाट, 35 क्विंटल फूलों से सजा बाबा का दरबार
.jpg)
रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान व पूजन-अर्चना के साथ आज यानि 25 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं। जैसे ही मंदिर का कपाट खुला, हर हर महादेव के जयकारे के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
35 क्विंटल फूलों से सजा है दरबार
मंदिर को गेंदे के फूलों से भव्य सजावट की गई है। बताया जा रहा है कि सजावट में करीब 35 क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है।
सुबह 06 बजकर 20 मिनट पर खुले कपाट
मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य हैं। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के खोले दिए गए हैं। मंदिर के कपाट खोलने के बाद बाबा की पूरी भक्तिभाव से पहली पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान ढोल-नगाड़ों के धुन पर भक्त भगवान शिव की भक्ति में रमे नजर आए।
अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु
मंदिर के बाहर भक्त भोलेनाथ की जय, हर-हर महादेव जैसे नारे लगाते हुए दिखाई दिए। केदारनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे हैं। वहीं, प्रशासन ने अपनी ओर से पूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस धाम में बाबा का 11 वां ज्योर्तिलिंग विराजमान है।
न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री का अनुमान
वहीं, मौसम की बात करें तो केदारनाथ में सर्दी की स्थिति बनी हुई है। आज न्यूनतम तापमान माइन तीन डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। वहीं, अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक हफ्ते तक मौसम का तापमान इसी के इर्द-गिर्द बना रहेगा। हल्की बर्फबारी का भी अनुमान है।
22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल चुके
हालांकि, कड़ाके की सर्दी के बीच भी भक्तों में जोश है। इससे पहले 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोल दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: जमीनी हकीकत में खुली पोल... विधायक के क्षेत्र में 20 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप