नीतीश भी अखिलेश की राह पर : डॉ. निर्मल

लखनऊ, अमृत विचार। दलित विरोध पर नीतीश कुमार भी अखिलेश यादव की राह पर चल रहे हैं । उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष और सदस्य विधान परिषद लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा है कि बिहार के दलित अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड के दोषी आनंद मोहन को जेल मैनुअल में बदलाव कर उनकी रिहाई का मार्ग प्रशस्त कर नीतीश कुमार ने ख़ुद को दलित विरोधी घोषित कर लिया है।
डॉ. निर्मल ने कहा है कि नीतीश कुमार के इस निर्णय से पूरे देश के दलित आहत हुए है। निर्मल ने कहा कि अखिलेश और नीतीश दोनों का दलित विरोध अब जग ज़ाहिर हो गया है और स्वाभाविक रूप से दोनों दलित विरोधी अब राजनीति में साथ साथ दिख भी रहे हैं । निर्मल ने कहा नीतीश देश में कहीं भी जाएँगे उन्हें दलितों के विरोध का सामना करना होगा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या : पहले निगम चुनाव में महज तीन हजार वोटों से जीती थी भाजपा