Bajpur News: पूर्व राज्यपाल कोश्यारी बोले- प्रदेश में रिवर्स माइग्रेशन की जरूरत, स्वरोजगार अपनाने पर कही बड़ी बात

बाजपुर, अमृत विचार। महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के बाजपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियां व संचालित योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया। साथ ही पहाड़ों से पलायन की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने व स्वरोजगार अपनाने पर जोर दिया।
पीएम ने विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ाया
शनिवार को सिंचाई विभाग के अतिथिगृह सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश में भी भारत का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है। हर आम व गरीब तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने में प्रत्येक कार्यकर्ता को निस्वार्थ भाव से आगे आकर सहभागी बनना होगा। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड में पहाड़ों से पलायन एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है।
रिवर्स माइग्रेशन पर पीएम दे रहे जोर
युवा बेहतर जीवनशैली के सपने लिए शहरों व महानगरों की ओर दौड़ लगा रहे हैं और सुकून भरी जिंदगी के लिए होटलों आदि में काम करना पड़ रहा है। आज रिवर्स माइग्रेशन की जरूरत है, प्रधानमंत्री भी इस बात पर जोर दे रहे हैं, इसके लिए हम सबको प्रयास करने होंगे तथा हमें छोटे व जरूरी कार्यों के जरिये स्वरोजगार अपनाकर यहीं पर आमदनी बढ़ानी होगी। दुग्ध पालन, मछली पालन जैसे कई ऐसे काम हैं, जिन्हें अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
जनता के बीच रहकर करना चाहता हूं सेवा
उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद छोड़ने के बारे में कहा कि राज्यपाल बनने के बाद आदमी का जनता से सीधा जुड़ाव नहीं रह पाता, वह जनता के बीच रहकर निस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्य करते रहना चाहते हैं। कार्यक्रम संयोजक कमल किशोर भट्ट रहे तथा अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान व संचालन मंडल महामंत्री वीरेंद्र बिष्ट ने किया।
ये लोग रहे मौजूद
भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, जिला मंत्री विकास गुप्ता, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, लोकतंत्र सेनानी गोपाल कोच्छड़, प्रेम मुनगली, मेजर सिंह, उमा जोशी, कन्नू जोशी, प्रमोद भट्ट, डा.मोहन चंद्र पांडेय, एनडी जोशी, कैप्टन लक्ष्मण सिंह मेहरा, निर्मल सिंह, गौरव शर्मा, विमल शर्मा, प्रवीण सिंह, अमित मेहरा, राजकुमार, रमेश सिंह, बबलू गौतम, लकी सोही, राजू पंडित, गणेश यादव, नरेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।