अयोध्या : 50 शैय्या चिकित्सालय में शुरू हुईं स्वास्थ्य सेवाएं
अमृत विचार, अयोध्या । ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए भटकना न पड़े इसके लिए मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के देवगांव में नवनिर्मित 50 शैय्या चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए चिकित्सालय में चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स व एलटी सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती भी की जा चुकी है। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय राजा ने नवनिर्मित 50 शैय्या चिकित्सालय में संचालित हो रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश भी दिया।
सीएमओ ने बताया कि चिकित्सालय में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कुल 5 चिकित्सक, 2 फार्मासिस्ट, 6 स्टॉफ नर्स, 1 एलटी सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में नियमित ओपीडी, लैब के साथ-साथ इमरजेंसी सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं। इसके साथ ही चिकित्सकों को 24 घंटे प्रसव सेवा प्रदान किए जाने को लेकर भी निर्देशित किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के संचालित होने से क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं है। लोगों को यहीं पर सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध मिलेंगी।
ये भी पढ़ें - Nagar Nikay Chunav 2023 : बस्ती कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा शनिवार को घोषित होंगे प्रत्याशी