राहुल गांधी ने की मुखर्जी नगर में सिविल सेवा और SSC परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं से  मुलाकात, किए अनुभव साझा

राहुल गांधी ने की मुखर्जी नगर में सिविल सेवा और SSC परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं से  मुलाकात, किए अनुभव साझा

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई युवाओं से मुलाकात की। राहुल गांधी उस दिन इन युवाओं से मिले जब मानहानि के मामले में दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली उनकी याचिका सत्र अदालत में खारिज हो गई।

ये भी पढ़ें - असम और अरुणाचल: दशकों पुराने सीमा विवाद को खत्म करने के लिए किये समझौते पर हस्ताक्षर 

राहुल गांधी मुखर्जी नगर में सड़क किनारे इन युवाओं के साथ बैठकर बातचीत करते देखे गए। मुलाकात के दौरान इन युवाओं ने परीक्षा की तैयारी से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गत मंगलवार की शाम अचानक यहां बंगाली मार्केट और पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके में पहुंचे थे, जहां उन्होंने गोलगप्पे, तरबूज और कुछ अन्य पकवानों का लुत्फ उठाया था। 

ये भी पढ़ें - गुजरात: कोर्ट ने किया 2002 के नरोदा गाम दंगा मामले में सभी 67 आरोपियों को बरी