NHAI 2024-25 तक बनाएगा लगभग 10,000 किलोमीटर डिजिटल राजमार्ग

NHAI 2024-25 तक बनाएगा लगभग 10,000 किलोमीटर डिजिटल राजमार्ग

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) वित्त वर्ष 2024-25 तक देशभर में ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) का लगभग 10,000 किलोमीटर का ढांचा विकसित करने के लिए काम कर रहा है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया, एनएचएआई के पूर्ण स्वामित्व वाली विशेष इकाई राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) ओएफसी ढांचा विकसित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ एकीकृत उपयोग गलियारे विकसित करते हुए डिजिटल राजमार्ग नेटवर्क बनाएगी। 

बयान के अनुसार, परीक्षण के तौर पर डिजिटल राजमार्ग विकास के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर लगभग 1,367 किलोमीटर और हैदराबाद-बेंगलुरु गलियारे पर 512 किलोमीटर को चिह्नित किया गया है। बयान में कहा गया कि देशभर में दूरस्थ स्थानों पर इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराते हुए ओएफसी नेटवर्क 5जी और 6जी जैसी नई पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकियां सुगम करेगा। दिल्ली-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाल ही में 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया गया है। इसमें ऑप्टिकल फाइबर केबल डालने के लिए तीन मीटर का गलियारा बनाया गया है। क्षेत्र में 5जी नेटवर्क उपलब्ध कराने में यह बहुत जरूरी साबित होगा। 

ये भी पढे़ं- प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत बढ़ी 

 

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बेकाबू छोटा हाथी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी हुआ घायल 
पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान
बदायूं: वन दरोगा कर रहा था तस्करी? कार से मिले सियार के टुकड़े...पशु प्रेमी की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़ !
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत
औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली: साथी मौके से फरार, आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज
Kanpur: ई-रिक्शा बाहुबली, आड़े-तिरछे चलाते, किसी अफसर की एक न चली, अराजकता से शहरी परेशान