प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत बढ़ी
नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रिकॉर्ड 12,930.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी देते हुए कहा कि बेहतर मांग की वजह से उसकी बिक्री बुकिंग बढ़ी है।
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान ग्राहकों से उसका कुल संग्रह भी 31 प्रतिशत बढ़कर 9,805.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में 1.5 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र में फैले 9,600 से अधिक घरों की बिक्री की। पिछले वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की नई पेशकश 57 प्रतिशत बढ़कर 2.63 करोड़ वर्ग फुट हो गई।
प्रेस्टीज एस्टेट्स की वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही के दौरान बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,888.8 करोड़ रुपये रही। वहीं इस दौरान ग्राहकों से इसका संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 2,763.3 करोड़ रुपये हो गया। यह कंपनी का अब तक का सर्वाधिक तिमाही संग्रह रहा।
प्रेस्टीज ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक इरफान रजाक ने कहा, कंपनी ने पिछले एक साल में महत्वपूर्ण वृद्धि हासिल की है। बिक्री, संग्रह, नयी पेशकश और परियोजनाओं की पूर्णता पिछले साल के स्तर से कहीं अधिक है। प्रेस्टीज ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वेंकट के नारायण ने कहा, हमने वित्त वर्ष 2022-23 में 12,930 करोड़ रुपये की उच्चतम बिक्री की है। यह वित्त वर्ष 2021-22 की 10,382 करोड़ रुपये की बिक्री की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।
ये भी पढ़ें : आप कहां से आते हैं यह मायने नहीं रखता, कहां पहुंचते हैं यह अहम है: मिस इंडिया वर्ल्ड नंदिनी गुप्ता